Saurabh Chandrakar News In Hindi, Saurabh Chandrakar Latest News

Saurabh Chandrakar Latest News Share Market में फिर भूचाल... खुलते ही 350 अंक फिसला Sensex, टाटा का ये शेयर धराशायी

Latest News In Hindi Share Market में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. खुलने के साथ ही बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले है |

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बेहद खराब रही. मार्केट ओपन होने के साथ ही बाजार के दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट कर खुले. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 350 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 100 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था. बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों (TCS Share) में देखने को मिली, जो 3 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे थे.

Saurabh Chandrakar In Hindi, Saurabh Chandrakar News

मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) गिरावट के साथ खुला. BSE Sensex 351.24 अंक या 0.48 फीसदी फिसलकर 72,397.18 के स्तर पर खुला , तो वहीं निफ्टी 104.00 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 21,951.70 के लेवल पर ओपन हुआ. शेयर बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स 368.78 अंक फिसलकर 72,379.64 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 21,943.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने के साथ लगभग 1141 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 1041 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), सन फार्मा (SunPharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईटीसी (ITC) के शेयरों  में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel), बीपीसीएल (BPCL) और कोल इंडिया (Coal India) बुरी तरह टूटकर खुले.

TCS का शेयर सबसे ज्यादा टूटा : 

शेयर बाजार में तेज गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस की शेयरों में देखने को मिली. TCS Share खुलने के साथ ही करीब 3 फीसदी तक टूटकर 4030 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. टीसीएस के शेयरों में इस गिरावट की वजह टाटा संस द्वारा ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 2.34 करोड़ शेयरों की सेल को माना जा रहा है, जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार  को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर टीसीएस का शेयर (TCS Share)1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 4,144.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *